बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं हेतू जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभातफेरी
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

मुंबई, 5मार्च ( हि.स.) ।महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, मुंबई के निर्देशानुसार, एस.बी.अग्रवाल, मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ठाणे की अध्यक्षता तथा ईश्वर सूर्यवंशी जिला विधिक सेवा सचिव के मार्गदर्शन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ठाणे और ठाणे के लॉ कॉलेजों के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल के तहत सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल ने इस वर्ष 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं के अधिकारों और लड़कियों की शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जिला न्यायालय, ठाणे क्षेत्र में सुबह 8 बजे एक भव्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। रैली के शुभारंभ पर माननीय श्रीमती वी.एल. भोसले, जिला न्यायाधीश, ठाणे, माननीय श्रीमती एस एन शाह, सदस्य, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, ठाणे, माननीय एस.के.फोकामारे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, ठाणे, माननीय श्री ए.सी.डोईफोडे, 7वें संयुक्त सिविल न्यायाधीश, वरिष्ठ स्तर, ठाणे, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय श्री ईश्वर . सूर्यवंशी, माननीय. कैलास पवार, जिला शल्य चिकित्सक, जिला सामान्य अस्पताल, ठाणे, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी संतोष भोसले ने रैली में उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया। इसके बाद एस.ई.एस. रैली का शुभारम्भ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया, तत्पश्चात दयाल आशा लॉ कॉलेज की छात्राओं ने जन जागरूकता पर आधारित सुन्दर पोवाड़ा गाया।इस रैली में विद्या प्रसारक मंडल की टीएमसी , लॉ कॉलेज, आनंद विश्व गुरुकुल लॉ कॉलेज, शेठ एन.के.टी. वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय, एस.ई.एस. दयाल आशा लॉ कॉलेज, उल्हासनगर और जिजाऊ शैक्षणिक सामाजिक संस्था, ठाणे नगर पुलिस स्टेशन निरीक्षक, जिला महिला एवं बाल विकास, ठाणे के प्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ठाणे के कर्मचारी और कानूनी सहायता रक्षा परिषद प्रणाली के सभी वकील शामिल हुए। रैली में विद्या प्रसारक मंडल की टीएमसी ने भाग लिया।जबकि लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक सुंदर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
इस सुबह के दौरे में, माननीय श्रीमती वी.एल. भोसले, जिला न्यायाधीश, ठाणे, माननीय श्रीमती एस एन शाह, सदस्य, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, ठाणे, माननीय। एस के फोकामारे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, ठाणे, माननीय श्री ए सी डोईफोडे, 7वें संयुक्त सिविल न्यायाधीश, वरिष्ठ चरण, ठाणे, माननीय। डॉ कैलाश पवार, जिला शल्य चिकित्सक, माननीय डॉ श्रीमती अर्चना पवार, जिला दंतचिकित्सक, संतोष भोसले, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ईश्वर कान. सूर्यवंशी शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा