जम्मू के नरवाल में तीन मोर्टार शेल मिले
- Admin Admin
- May 28, 2025

जम्मू, 8 मई (हि.स.)। जम्मू के नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बुधवार को तीन मोर्टार शेल मिलने से दहशत फैल गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में स्थानीय लोगों ने विस्फोटक शेल देखे जिसके बाद पुलिस को तुरंत सूचित किया गया।
उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को खतरे का निरीक्षण करने और उसे निष्क्रिय करने के लिए मौके पर बुलाया गया।
अधिकारी ने कहा कि शेल पुराने थे और ऐसा लग रहा था कि उन्हें मौके पर फेंका गया है, लेकिन आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह