उत्तरकाशी  मस्जिद : 24 अक्टूबर को हिंदू संगठनों की रैली, धारा 144 लागू करने की मांग

कांग्रेसियों ने डीएम और एसएसपी से मुलाकात कर धारा 144 लागू करने की मांग।।

कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी से भेंट कर धारा 144 लागू करने की मांग

उत्तरकाशी, 23 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष राणा ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को पत्र लिख कर उत्तरकाशी का शांत माहौल को खराब करने वाले संगठनों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

बुधवार को कांग्रेस के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट को पत्र सौंपकर कहा कि

बीते 55 वर्षाें से पुरानी मस्जिद को ध्वस्त करने के लिए

आहूत तथाकथित जनाक्रोश रैली को इसी स्तर पर रोक दिये जाने तथा इस दौरान सम्पूर्ण जनपद में धारा 144 लागू करने की मांग की है। वहीं अराजकता की स्थिति से निपटने के लिये पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम तैनात की मांग की गई है‌।

पत्र में कहा गया कि

भारतीय जनता पार्टी एवं आरएसएस के चन्द लोग व समुदाय विशेष विरोधी तत्वों व ताकतों के द्वारा हिन्दु धर्म के नाम पर हिन्दु धर्म को समुदाय विशेष से खतरे का नारा देकर उत्तरकाशी जनपद में दशकों पुरानी मस्जिद को तोड़ने व ध्वस्त करने की नाजायज मांगें की जा रही है।

भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है और यहां पर प्रत्येक जाति, समुदाय व वर्ग विशेष के

नागरिक को रहने, बसने आने जाने व अपनी इच्छा व सामर्थ्य के अनुसार कार्य करने का पूर्ण सवैधानिक व कानूनी अधिकार प्राप्त है। किन्तु जनपद उत्तरकाशी में भाजपा व कुछ कट्टर हिन्दु संगठनों के चन्द असामाजिक व मुस्लिम विरोधी सदस्यों को यह कहना है कि उत्तरकाशी में स्थित मस्जिद अवैध है।

इस मौके पर

जगमोहन सिंह रावत, शिशपाल पोखरियाल, दिनेश गौड़, विजेन्द्र नौटियाल, मोहन लाल शाह, एडवोकेट आनंद सिंह पंवार, आशीष सेमवाल, दीपक रावत, संतोष, पवित्रा राणा, राखी राणा, मीना नौटियाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

उत्तरकाशी मस्जिद मामला, 24 अक्टूबर को हिंदू संगठनों की रैली

उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय स्थित मस्जिद मामला एक पुनः गरमा गया है। हिंदू संगठनों ने मस्जिद को अवैध बताते हुए 24 अक्तूबर को शहर में रैली प्रस्तावित की है। रैली में स्वामी दर्शन भारती भी पहुंच रहे हैं। वहीं उपजिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश रमोला ने बताया कि किसी भी सनातन हिंदू संगठनों द्वारा 24 अक्टूबर को प्रस्तावित रैली की कोई अनुमति नहीं ली गई है। उन्होंने बताया कि यदि कोई घटना समाने आती है तो नियम के अनुसार कार्यवाही की जायगी।

उल्लेखनीय है कि इस संबंध में समुदाय विशेष द्वारा भी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस रैली को रुकवाने की मांग की है। समुदाय विशेष के लोगों का कहना है कि वह पहले ही मस्जिद से जुड़े सभी दस्तावेज जिला प्रशासन को सौंप चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से मस्जिद के साथ ही समुदाय के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

उधर, जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने पहले ही प्रेस नोट जारी कर बताया कि उपजिलाधिकारी भटवाड़ी से उक्त मामले में जांच करवाई गई, जिसमें स्पष्ट है कि मस्जिद अवैध भूमि पर नहीं बनी है।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने उत्तरकाशी में निकाला फ्लैग मार्च

उत्तरकाशी। जिले भर में कानून व शांति की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। साथ ही लोगों से कहा कि वह कानून व्यवस्था का पालन करें। कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार देर सायं पुलिस ने मुख्यालय में कोतवाली उत्तरकाशी से विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक, मुख्य बाजार, पेट्रोल पम्प, सब्जी मण्डी, भैरो चौक आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम जनमानस में सुरक्षा के प्रति विश्वास को बढाया गया।

वहीं, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तरकाशी पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए कटिबद्ध है, कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की सख्त निगरानी है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामकता फैलाने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

इस दौरान उपजिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश रमोला, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

उत्तरकाशी मस्जिद मामला गर्माया रैली के दौरान बाजार रहेगा बंद

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में स्थित मस्जिद को संयुक्त हिन्दू संगठनों द्वारा अवैध करार दिया जा रहा, जिनको लेकर गुरुवार को हिंंदू संगठनों उत्तरकाशी में रैली करने जा रहे हैं।

हिन्दू संगठनों के समर्थन में उत्तरकाशी व्यापार मंडल ने भी अपना सहयोग दिया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि रैली के दौरान सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे और रैली समाप्त होने के बाद बाजार खोल दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

   

सम्बंधित खबर