पानी के कुंडी में गिरने से मां-बेटे की माैत

बीकानेर, 13 मई (हि.स.)। जिले के हदां पुलिस थाना क्षेत्र के गांव खिंदासर में एक दिल दहला देने वाली घटना में चार साल के मासूम राकेश और उसकी मां भंवरी देवी की मौत हो गई। मासूम खेलते-खेलते पानी के टांके (कुंडी) में गिर गया। बेटे को डूबता देख उसकी मां भंवरी देवी (25) उसे बचाने के लिए टांके में कूद गई, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों की डूबने से मौत हो गई। घटना के करीब एक घंटे बाद परिजनों को इसकी जानकारी मिली। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव टांके से बाहर निकाले गए।

मृतका के ससुर जसवंत पुत्र मोमूराम नायक ने हदां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि हादसे के वक्त घर पर अन्य कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर