डेहरी आन सोन, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनरसिया में करंट लगने से बुधवार को मां-बेटी की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बनरसिया में 28 वर्षीय ट्विंकल देवी घर की सफाई के दौरान करंट की चपेट में आ गई। उस समय उसकी गोद में तीन वर्षीय पुत्री भी थी। दोनों को सासाराम के निजी क्लीनिक में ले जाया गया, लेकिन तब तक ट्विंकल देवी व उसकी तीन वर्षीय बेटी पिंकी की मौत हो गई। दोनों का शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी



