मोतिहारी मेयर प्रीती कुमारी ने पिंक शौचालय का किया लोकार्पण

पिंक शौचालय के लोकार्पण के अवसर पर मेयर डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त

पूर्वी चंपारण,21 अगस्त (हि.स.)।

मोतिहारी नगर निगम द्वारा महिलाओं के लिए नव-निर्मित पिंक शौचालय का गुरूवार को लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर महापौर प्रीति कुमारी, उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव सहित नगर निगम के विभिन्न वार्डों के पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर महापौर प्रीति कुमारी ने कहा कि नगर निगम का प्राथमिक उद्देश्य नागरिकों को बुनियादी सुविधाएँ सुलभ कराना है।

मुख्य बाजार क्षेत्र में पिंक शौचालय के निर्माण से विशेष रूप से महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। बाजार आने वाली महिलाएं अब स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय सुविधा का उपयोग कर सकेंगी।उन्होने कहा कि नगर निगम महिलाओं की गरिमा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी ऐसे सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराने के लिए कार्य करेगा।

इसके साथ ही, गर्मियों के मौसम में आम नागरिकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से हिंदी बाजार चौक पर प्याऊ का निर्माण कराया गया है। अब वहां आने-जाने वाले राहगीरों और बाजार क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर