मोतिहारी पुलिस हुई डिजिटल,घर बैठे मिलेगा आन लाइन पुलिस सेवाएं

पूर्वी चंपारण06 जनवरी (हि.स.)।जिले की पुलिस अब पूर्णतः डिजिटल मोड में आ गई है। पुलिस का कार्य हो या उपलब्धि या आम आदमी की समस्या अब सब कुछ घर बैठे देखा व किया जा सकता है। पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के प्रयासों के बाद सोमवार को इसके लिए दो आनलाइन सेवाएं लांच की गई है,जिसमे वेब साइट व मोबाईल एप शामिल हैं। इसका विधिवत उद्घाटन सोमवार को पुलिस कप्तान ने एसपी ऑफिस के समीप स्थित सभागार में किया। इस नए तकनीक के माध्यम से आम आदमी को अब घर बैठे ही सुविधा उपलब्ध होगी।मसलन अब घर बैठे आप आन लाइन शिकायत या ई सनहा दर्ज करा सकते हैं। पासपोर्ट अप्लाई हो तब या नवीनीकरण व उसकी वर्तमान स्थिति भी देख सकते है। प्रवासी श्रमिक इसके माध्यम से अपने घर परिवार से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं , किसी भी घटना की जानकारी इस एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। मोतिहारी पुलिस की ओरेक्स विज्ञप्ति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं , कोई भी अपराधी चाहे वह मोस्ट वांटेड ही क्यों न हो उसकी जानकारी गुप्त रूप से देकर इनाम / पुरस्कार या प्रोत्साहन पाया जा सकता है। कुल मिलाकर मोतिहारी पुलिस व जिले के लोगो के लिए यह एक नई एवं बेहतर शुरुआत की है जिसका बखूबी इस्तेमाल किया जाय तो काफी लाभदायक सिद्ध होगा।इस मौके पर पुलिस कप्तान ने बताया कि इस प्रयास से जिले में नागरिक केन्द्रित बेस्ट पुलिसिंग में काफी मदद मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर