मोतिहारी में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर हुआ शुरू

-रोटरी क्लब ने नवयुवक पुस्तकालय में निःशुल्क कृत्रिम अंग के साथ किया भोजन की व्यवस्था

पूर्वी चंपारण,28 सितंबर (हि.स.)।रोटरी क्लब के द्वारा आगामी 29 एवं 30 सितंबर तथा 1 अक्टूबर को तीन दिवसीय निः शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन स्थानीय नवयुवक पुस्तकालय में किया जायेगा। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, रांची के सहयोग से यह कार्यक्रम मानवता सेवा की बड़ी मिसाल साबित होगी। पिछले एक माह से इस शिविर हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है, लिहाजा लगभग 200 के आंकड़े के करीब पहुंच चुका है, जिसमें पूर्वी चंपारण के अलावे बिहार के अन्य जिलों से भी दिव्यांग जनों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

तीन दिवसीय शिविर के दौरान अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से मुफ्त भोजन सेवा भी जारी रहेगी। पहले दो दिन रजिस्ट्रेशन कराए हुए दिव्यांगजनों की मापी की जाएगी एवं तीसरे दिन 1 अक्टूबर से वितरण प्रारंभ किया जाएगा। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके लिए भी स्पाॅट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रहेगी। अन्य जिलों से आए हुए व्यक्तियों के लिए आवासन की व्यवस्था क्लब के द्वारा करवाई गई है। शुरुआती दो दिनों तक आए हुए सभी व्यक्तियों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन रोटरी क्लब के द्वारा किया जाएगा। 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा उत्तम हृदय स्वास्थ्य के संदर्भ में विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी।

उक्त जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से रोटरी क्लब मोतिहारी के अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव के द्वारा दी गई। उक्त अवसर पर क्लब के सचिव अरविंद सर्राफ, कार्यक्रम प्रभारी राहुल अग्रवाल, अभिमन्यु कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर