ट्रेलर की चपेट में आने से माेटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

सरगुजा, 29 अगस्त (हि.स.)। जिले के लखनपुर थानांतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित ग्राम जजगा स्कूल मोड़ के पास गुरुवार काे ट्रेलर की चपेट में आने से माेटरसाइकिल सवार दो युवको की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए, ट्रेलर खेत में जा घुसा और मिट्टी में धस गया।

मिली जानकारी के मुताबिक मिथिलेश राजवाड़े पिता मुनेश्वर राजवाड़े उम्र 25 वर्ष,अनार कंवर उम्र 26 वर्ष ग्राम तराजू थाना लखनपुर निवासी मोटरसाइकिल पर सवार होकर उदयपुर की ओर से लखनपुर की ओर आ रहे थे। जैसे ही जजगा मोहनपुर स्कूल मोड़ के पास पहुंचे अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 डीवाय 8753 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रॉन्ग साइड में मोटरसाइकिल सवारों को चपेट में ले लिया। युवकों के ऊपर ट्रेलर का पिछला टायर चढ़ने से सीना और सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लखनपुर अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। सूचना मिलते ही मृत युवकों के परिजन लखनपुर अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद से चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। एनएच के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।नेशनल हाईवे 130 कई स्थानों और मोड पर ना तो साइन बोर्ड लगे हैं और ना ही सुरक्षा के संकेतक जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों के द्वारा उचित सुरक्षा उपायों की मांग की जा रही है। जिससे दुर्घटनाएं कम हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार /तरुण

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर