गुजरात पर्यटन निगम और थाईलैंड की बोधगया विजालय संस्था के बीच हुआ एमओयू
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
-गुजरात पहुंची चौथी धम्म यात्रा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात
गांधीनगर, 10 दिसंबर (हि.स.)। भारत पहुंची चौथी धम्म यात्रा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की। थाईलैंड के बैंकॉक से शुरू हुई मेकांग-गंगा धम्म यात्रा 2 से 10 दिसंबर के बीच भारत के प्रवास पर है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड और बोधगया विजालय-980 संस्था के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। इस एमओयू का आशय गुजरात में बौद्ध धर्म की मूर्त एवं अमूर्त विरासतों का संरक्षण-संवर्धन और विकास तथा गुजरात की बुद्धिस्ट सर्किट के स्थानों के वैश्विक प्रचार-प्रसार के लिए परस्पर सहयोग करना है।
थाईलैंड के लोग बौद्ध धर्म की भेंट देने के लिए भारत के प्रति आभार व्यक्त कर सकें और भगवान बुद्ध एवं उनके दो प्रमुख शिष्यों अरहाता सारिपुत्र और अरहाता मौदगल्यायन के पवित्र अवशेषों को थाईलैंड भेजने के लिए भारत सरकार, विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए चौथी धम्म यात्रा का आयोजन किया गया है। इस यात्रा के अंतर्गत प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात में बुद्धिस्ट सर्किट के तहत वडनगर, देवनी मोरी और वडोदरा का दौरा किया। यात्रा में शामिल प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मभूमि वडनगर की मोनेस्ट्री (मठ) और प्रेरणा स्कूल देखने के बाद गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के अग्रणी डॉ. सुपचाई वीरपुचोंग ने मुख्यमंत्री के साथ वार्तालाप में कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा का उद्देश्य मेकांग और गंगा संस्कृति के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जुड़ाव को और अधिक मजबूत बनाना है। इतना ही नहीं, बौद्ध धर्म के उपदेशों को दुनियाभर में फैलाने, पर्यावरण के प्रति जनचेतना बढ़ाने और शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह यात्रा आयोजित की जा रही है।
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि बौद्ध धर्म के सिद्धांतों के अनुरूप आज और आने वाले समय में भी पूरी दुनिया मे शांति, सौहार्द और सद्भाव का वातावरण बना रहे, इसके लिए प्रतिनिधिमंडल को सामूहिक शांति प्रार्थना की प्रेरणा दी। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक में सामूहिक शांति प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात में उनके मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान 2009 में इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्फ्रेंस के आयोजन और उसमें दलाई लामा के शामिल होने की याद ताजा की। उन्होंने भारत और गुजरात में मौजूद ऐतिहासिक एवं दर्शनीय बौद्ध विरासतों से थाईलैंड और दुनिया भर के लोगों को परिचित कराने के उद्देश्य से वहां के इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स से अनुरोध किया कि वे बड़ी संख्या में गुजरात आएं और ‘पीपल टू पीपल कनेक्ट’ यानी लोगों से लोगों को जोड़ने में प्रेरक बनें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एमके. दास, सचिव अवंतिका सिंह, पर्यटन सचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार और गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक एस. छाकछुआक आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय