बीएचईएल व ओएनजीसी के बीच नए व्यावसायिक अवसरों की तलाश के लिए समझौता
- Admin Admin
- Jan 10, 2025

हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय के क्षेत्र में संयुक्त परियोजनाओं के नये अवसरों की खोज व सहयोग तथा फ़्युल सेल, इलेक्ट्रोलाइज़र और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली पर आधारित परियोजनाओं के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह जानकारी हरिद्वार स्थित बीएचईएल के संचार एवं जनसंपर्क प्रमुख अजीत अग्रवाल ने दी।
उन्हाेंने बताया कि यह समझौता ज्ञापन देश के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन में योगदान देने के साथ-साथ स्वच्छ ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र के अंतर्गत उभरते क्षेत्रों में सहयोग के लिए दोनों संगठनों की संयुक्त शक्तियों का लाभ उठाने में सहायता करेगा।
बानी वर्मा, निदेशक (औद्योगिक प्रणाली और उत्पाद) एवं निदेशक (इंजीनियरिंग, अनुसंधान एवं विकास) - अतिरिक्त प्रभार, बीएचईएल, और अरुणांगशु सरकार, निदेशक (स्ट्रेटेजी एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स), ओएनजीसी, तथा दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।
उन्हाेंने बताया कि यह सहयोग भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों के अनुरूप है, तथा स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को अपनाने व बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला