माउंटेन बाइकिंग प्रतियेागिताः उत्तराखंड के लिए रहा शुभ

नैनीताल, 10 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में सोमवार को एक और ताज जुड़ गया। उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों में पहली बार नैनीताल जनपद के सातताल में माउंटेन साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के लिये भी शुभ रही। उत्तराखंड ने आज हुई दो प्रतियोगिताओं में से एक में कांस्य पदक जीत लिया।

प्रतियोगिता के महिला वर्ग में कुल 16 महिला प्रतिभागियों में से महाराष्ट्र की परिणीता सुमन ने स्वर्ण, कर्नाटक की स्टार नारजे ने रजत और उत्तराखंड की सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में कुल 15 प्रतिभागियों में से सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के खुशीराम घारती ने स्वर्ण, मणिपुर के खारकिसिंग एडोनिस टौंगपू ने रजत और सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के कमलेश राणा ने कांस्य पदक जीता।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उत्तराखंड के नैनीताल निवासी विमल चौधरी देश की साइकिलिंग की सबसे बड़ी संस्था साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हैं। बताया जाता है कि उन्हीं के प्रयासों से राष्ट्रीय खेलों में पहली बार माउंटेन बाइकिंग को शुरू किया गया है और नैनीताल के सातताल में माउंटेन बाइकिंग के लिये दो से पांच मीटर चौड़ा पहाड़ी ट्रैक बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर