गौ सुरक्षा को लेकर मूवमेंट कल्कि ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

गौ सुरक्षा को लेकर मूवमेंट कल्कि ने विधायक को सौंपा ज्ञापन


जम्मू, 2 अप्रैल । मूवमेंट कल्कि के एक प्रतिनिधि मंडल ने डोडा विधायक महाराज मलिक से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर में गौ माता की सुरक्षा और गौ तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राजकुमार ललौत्रा ने किया, जबकि मूवमेंट कल्कि के फाउंडर मेंबर दीपक सिंह, एडवोकेट सोमेश्वर कोहली, पवन शर्मा, सपना हिंदू, सुनीता कुंडल, डॉ. सुदेश कुमार और सुखदेव सिंह भी मौजूद रहे।

विधायक महाराज मलिक ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि वह इसे विधानसभा में उठाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि इस समस्या का समाधान उत्तर प्रदेश से शुरू होना चाहिए, जहां सबसे अधिक बूचड़खाने सक्रिय हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि विधानसभा में बोलने का अवसर नहीं मिला, तो भी वह इस मांग को सदन के बाहर मजबूती से उठाएंगे। गौरतलब है कि मूवमेंट कल्कि का यह आंदोलन 164वें दिन भी जारी है, जिसमें गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिलाने की मांग की जा रही है।

   

सम्बंधित खबर