गौ हत्या पर प्रतिबंध की मांग को लेकर मूवमेंट कल्कि का आंदोलन जारी

गौ हत्या पर प्रतिबंध की मांग को लेकर मूवमेंट कल्कि का आंदोलन जारी


जम्मू, 2 मार्च । गाय माता को 'राष्ट्र माता' का दर्जा दिलाने, सनातन बोर्ड के गठन, गौशालाओं के निर्माण और गौ हत्या के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर मूवमेंट कल्कि का सत्याग्रह 134वें दिन भी जारी रहा। संगठन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विधानसभा में गौ हत्या पर प्रतिबंध और गाय माता को 'राष्ट्र माता' का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित नहीं हुआ, तो यह सनातन समाज के प्रति सरकार की उदासीनता मानी जाएगी। आंदोलन को साधु-संतों का समर्थन भी मिल रहा है। साहिल जी महाराज ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि गौ माता सनातन संस्कृति की आत्मा हैं, और उनकी रक्षा के लिए साधु-संतों को आवाज उठानी होगी।

मूवमेंट कल्कि के बोर्ड सदस्य बगलामुखी माता मंदिर में आयोजित हवन-यज्ञ, कीर्तन और भंडारे में शामिल हुए, जहां पंडित मदन गोपाल जी महाराज ने गौ हत्या पर सख्त कानून की आवश्यकता जताई। संगठन की बोर्ड मेंबर सुनीता कुंडल ने संकल्प लिया कि वे अंतिम सांस तक गाय माता के सम्मान और रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। मूवमेंट कल्कि के संस्थापक दीपक सिंह ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ जम्मू का नहीं, बल्कि पूरे भारत की सनातन संस्कृति की आवाज है। संगठन ने देशभर के संत समाज और गौ भक्तों से अपील की कि वे इस आंदोलन में शामिल होकर सरकार से गौ रक्षा कानून लागू करने की मांग करें

   

सम्बंधित खबर