गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी
- Neha Gupta
- Jan 24, 2025

जम्मू, 24 जनवरी (हि.स.)। आमफला चौक, जम्मू में मूवमेंट कल्कि का प्रदर्शन 96वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारी गाय को ‘राष्ट्रमाता’ का दर्जा दिलाने, सख्त कानून बनाने, गौशालाओं का निर्माण, और सनातन बोर्ड की स्थापना की मांग कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के 76वें अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर अपनी मांगों को मुखर किया और सरकार को चेताया कि ठोस कदम न उठाने पर आंदोलन और तीव्र होगा।
आंदोलनकारियों का कहना है कि पशु तस्करी की समस्या लगातार बढ़ रही है। मूवमेंट कल्कि के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य प्रीतम शर्मा ने कहा, यह आंदोलन अब जन-जन की आवाज बन चुका है। यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो हमें कड़े कदम उठाने होंगे। वहीं, लीगल एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य एडवोकेट सोमेश्वर कोहली ने सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। यह आंदोलन न केवल गाय की सुरक्षा का मुद्दा उठाता है, बल्कि समाज में एकजुटता और जागरूकता का संदेश भी देता है
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा