मुकेश छाबड़ा का खुलासा, रामायण में राम की भूमिका के लिए रणबीर कपूर को क्यों चुना

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। जल्द ही उनकी फिल्म 'रामायण' पर्दे पर आएगी। अब फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने खुलासा किया है कि भगवान श्री राम की भूमिका के लिए रणबीर कैसे उपयुक्त हैं। उन्होंने बताया कि रणबीर को चुनते समय क्या मापदंड तय किए गए थे।

मुकेश छाबड़ा ने एक कार्यक्रम में खुलासा किया कि जब 'रामायण' में काम करने का निर्णय लिया गया तो भगवान श्री राम की भूमिका के लिए रणबीर का चेहरा सबसे पहले दिमाग में आया।'' रणबीर का फैन बेस बहुत बड़ा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह उनकी एक्टिंग है। रणबीर 'एनिमल' और ऐसी कई फिल्मों में एक्शन हीरो के तौर पर नजर आए। हालांकि, रणबीर का स्वभाव शांत और निर्मल है। भगवान श्री राम के किरदार के लिए उन्हें चुनने का यही सबसे बड़ा कारण है। जब दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाएंगे तो उन्हें पता चलेगा कि मैंने राम की भूमिका के लिए रणबीर को क्यों चुना।

आमतौर पर पौराणिक या सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म बनाते समय यह देखा जाता है कि पात्रों और अभिनेताओं का स्वभाव एक-दूसरे के अनुकूल है या नहीं। 'रामायण' में अलग-अलग किरदार निभाने वाले सभी कलाकार बेहतरीन कलाकार हैं। प्रभु श्री राम हमारे देश के आदर्श हैं, इसलिए जब वह अपने जीवन को बड़े पर्दे पर चित्रित करते हैं, तो यह शानदार दिखना चाहिए और बिना किसी गलती के, आपको फिल्म देखने के दौरान कलाकारों और पूरी टीम की कड़ी मेहनत दिखाई देगी।

मुकेश छाबड़ा रणबीर की फिल्म 'संजू', 'रॉकस्टार', 'बॉम्बे वेलवेट' और 'ब्रह्मास्त्र' के कास्टिंग डायरेक्टर थे। मुकेश कहते हैं, ''मैंने रणबीर का काम बहुत करीब से देखा है, इसलिए वह राम के किरदार के लिए परफेक्ट हैं।'' फिल्म में सीता के रूप में साई पल्लवी, रावण के रूप में साउथ अभिनेता यश, हनुमान के रूप में सनी देओल और कैकई के रूप में लारा दत्त हैं।

फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। फिल्म के दूसरे भाग की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित 'रामायण' के लिए वीएफएक्स और तकनीकी पक्ष को मजबूत करने पर ज्यादा जोर दिया गया है। चर्चा तो यह भी है कि इस फिल्म का कुल बजट 835 करोड़ है, इसलिए यह फिल्म इस साल की सबसे महंगी फिल्म हो सकती है।

--------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम

   

सम्बंधित खबर