
नई दिल्ली, 9 मार्च (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान
रविशंकर मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 4,65,000 बरामद किए है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपित के बैंक खाते को सीज करवाया है।उत्तर पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने रविवार को बताया कि 12 जनवरी को मुखर्जी नगर थाना पुलिस को एक ऑफिस में चोरी की शिकायत मिली थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि ऑफिस से 15 लाख रुपये चोरी हुए है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपासलगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर छह आरोपित नितिन उर्फ पवन, जोगिंदर उर्फ विजय, अनुज उर्फ शिवा, अभिनंदन उर्फ अजय, मदन उर्फ नेपाली और महेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उक्त मामले का मुख्य आरोपित रविशंकर मिश्रा है। पुलिस से बचने के लिए आरोपित लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। डीसीपी के अनुसार पुलिस आरोपित की लगातार तलाश कर रही थी। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने दिल्ली और सुल्तानपुर (उप्र) में कई संभावित ठिकानों पर छापे मारे। इस बीच पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को दबोचा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी