पीएसी के मुख्य आरक्षी के बेटे ने संघ लोक सेवा आयोग में पाई 237 वी रैंक,सम्मानित किए गए

वाराणसी, 23 अप्रैल (हि.स.)। रामनगर स्थित 36वीं वाहिनी पीएसी में कार्यरत मुख्य आरक्षी (परिवहन) बुद्धिराम यादव के पुत्र अनुपम यादव ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा-2024 में 237वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र एवं परिवार का नाम रोशन किया है। अनुपम की इस अभूतपूर्व सफलता पर बुधवार को वाहिनी परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सेनानायक आईपीएस डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों ने अनुपम यादव को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। डॉ. पाण्डेय ने मुख्य आरक्षी बुद्धिराम यादव और उनके पुत्र अनुपम को माल्यार्पण कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

समारोह के दौरान सेनानायक ने अनुपम से अपनी यूपीएससी यात्रा साझा करने का अनुरोध किया। अनुपम ने स्कूल जीवन से लेकर कॉलेज और यूपीएससी की तैयारी तक की अपनी पूरी यात्रा को विस्तार से साझा किया, जिसे सुन सभी प्रेरित हुए।

इस अवसर पर सहायक सेनानायक राजेश कुमार, वाहिनी चिकित्सक त्रियुगी नारायण पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों ने भी अनुपम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अनुपम की इस उपलब्धि से पूरी वाहिनी में गर्व और हर्ष का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर