मुकुरिया में जदयू नेता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

कटिहार, 21 सितंबर (हि.स.)। बारसोई से जदयू नेता रोशन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्हाेंने मुकुरिया पंचायत के जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है। रोशन अग्रवाल ने मुखिया मसलेउद्दीन के आवेदन पर यह पत्र लिखा है।

रोशन अग्रवाल ने शनिवार को बातचीत में बताया कि ग्राम पंचायत मुकुरिया की कई सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इन सड़कों में 0 टी-01 से नौरंगा पथ, कोलटोला से नोरंगा पथ, आजमनगर पीडब्लूडी रोड से जितवारपुर हरलग्गा एमएमजीएसवाई पथ, एलO59टी01 से मदनपुर पथ, पीएमजीएसवाई पथ रघौल से दरियापुर टोला पथ और पीएमजीएसवाई निमौल पथ से पूरब टोला निमौल पथ शामिल हैं। इन सड़कों की खराब हालत के कारण लोगों को अपने दैनिक कार्यों के लिए भी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने कई बार सड़कों के जीर्णोद्धार की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

रोशन अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित इन सड़कों के बनने का पांच साल से अधिक समय बीत गया है। अब इन सड़कों का जीर्णोद्धार कराना आवश्यक हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।

इस पत्र के माध्यम से रोशन अग्रवाल ने ग्रामीणों की परेशानी को कम करने का कोशिश किया है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करेंगे। ग्रामीणों को आशा है कि जल्द ही उनकी सड़कें सुधरेंगी और उनकी परेशानी कम होगी। साथ ही, ग्रामीणों को सड़कों के जीर्णोद्धार से आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर