वसई-विरार में बनेगा मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल

मुंबई, 23 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार ने वसई-विरार मनपा को मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित करने के लिए पालघर जिले के अछोले में भूखंड देने का फैसला किया है। इस प्रस्ताव को मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई।

ओछोले की यह जमीन ज़िला न्यायालय और आवासीय क्षेत्र के लिए आरक्षित थी। आरक्षण को बदलने और जमीन को अस्पताल के लिए हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई है। विधायक राजन बालकृष्ण नाईक ने यह जमीन मनपा को निशुल्क देने की मांग की थी। यह भूखंड नियमों और शर्तों के अधीन रहते हुए वसई-विरार मनपा को सौंप दी गई है। मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल बनने के बाद इलाकों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर