![](/Content/PostImages/DssImages.png)
कामरूप (असम), 08 फरवरी (हि.स.)। देश में कैंसर देखभाल के क्षेत्र में असम अग्रणी राज्यों में से एक है। असम के सरकारी अस्पतालों में कैंसर का उतना ही उन्नत उपचार उपलब्ध है, जितना देश के किसी भी राज्य में नहीं, यहां तक कि मुंबई से भी बेहतर।
शनिवार को उत्तर गुवाहाटी के भेटामुख में पूर्वोत्तर क्षेत्र के टाटा समूह के पहले स्क्रैब प्रोजेक्ट के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होकर मंत्री अशोक सिंघल ने यह टिप्पणी की। उन्होंने परियोजना का शुभारंभ करते हुए टाटा समूह को धन्यवाद् दिया।
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। यदि अस्पतालों में पर्याप्त दवाओं का भंडार नहीं पाया गया, तो स्वास्थ्य अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश