छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव :  सुबह दस  बजे तक 15.29 प्रतिशत मतदान 

रायपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स पहुंचने लगे हैं। प्रदेश के 10 ​निकायों में 10 बजे तक 15.29प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें रायपुर जिले में 10.31 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह 10 बजे तक राजनांदगांव में 14.99 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 16.33,डोंगरगांव में 17.79 ,छुरिया – 30.05,लाल बहादुर नगर- 31.93,बेमेतरा में कुल 15.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। रायगढ़ जिला में 11.53 प्रतिशत मतदान हुआ है।

रायगढ़ नगर निगम में 10.07,खरसिया में 12.12, पुसौर में 12.91प्रतिशत मतदान हुआ है। बालोद जिला में 13.2 5 प्रतिशत , अंबिकापुर में 9 .71 प्रतिशत तथा धमतरी जिले में 17. 30 प्रतिशत मतदान सुबह 10 बजे तक हुआ है । दुर्ग नगर निगम में सुबह 10 बजे तक 10.32 प्रतिशत तथा कांकेर में 17.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर