रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक पहुंचे रायपुर
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
रायपुर, 2 फरवरी (हि.स.)। रायपुर जिले के नगरीय निकाय के लिए व्यय प्रेक्षक सुशील कुमार गजभिए आज रविवार काे पहुंच चुके है। गजभिए न्यू सर्किट हाउस के कमरे नंबर 305 रुके हैं। जिनसे मिलने का समय सुबह 11 से 12 बजे तक एवं उनका मोबाईल नंबर 9300735857 है उनसे व्यय संबंधी शिकायत के लिए संपर्क किया जा सकता है। इन्हें नगर पालिक निगम रायपुर, नगर पालिका आरंग, गोबरा नवापारा, तिल्दा, मंदिर हसौद, अभनपुर, नगर पंचायत कूरा, माना कैम्प, खरोरा, समोदा, चंदखुरी के लिए नियुक्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर