नगरीय निकाय चुनाव के लिए ईव्हीएम का हुआ प्रथम रैण्डमाईजेशन
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
डेमो ईव्हीएम से अभ्यर्थियों क़ो दी गई मतदान प्रक्रिया क़ी जानकारी
बलौदाबाजार, 1 फरवरी (हि.स.)। नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत ईव्हीएम से चुनाव हेतु आज शनिवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी क़क्ष में ईव्हीएम क़ा प्रथम रैण्डमाइजेशन किया गया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल शेट्टे सहित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित थे।
ईव्हीएम के प्रथम रैण्डमाइजेशन में मशीनों का नगरीय निकायों के लिए निर्धारित किया गया जिसमें 419 नग बैलट यूनिट एवं 309 नग कंट्रोल यूनिट शामिल थे। अगले चरण में इन्ही ई व्ही एम का द्वितीय रैण्डमाजेशन होगा जिसमें व्ही एम का मतदान केंद्र निर्धारित होगा। इसके पश्चात उपस्थित अभ्यर्थियों क़ो ईव्हीएम से मतदान प्रक्रिया क़ी जानकारी डेमो ईव्हीएम के प्रदर्शन कर दिया गया तथा उनके जिज्ञासाओ एवं शांकओ का समाधान भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर