गुरुग्राम में हरियाली व सौंदर्यकरण बढ़ाने के लिए काम करेगा नगर निगम
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

-पर्यावरण एवं स्थिरता विंग को किया गया मजबूत
-फ्लावर शो तथा बैस्ट पार्क प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी
गुरुग्राम, 6 जून (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर की हरियाली बढ़ाने और सौंदर्यकरण को लेकर व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। इस दिशा में नगर निगम की पर्यावरण एवं स्थिरता विंग को नए सिरे से गठित किया गया है तथा इसे और अधिक मजबूत बनाया गया है।
पर्यावरणीय सुधारों की इस मुहिम को मजबूती देने के लिए गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा के रचनात्मक सुझाव पर शहर में फ्लावर शो और बेस्ट पार्क प्रतियोगिताएं आयोजित करने की भी योजना है। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य न केवल शहर को हरा भरा और सुंदर बनाना है, बल्कि लोगों में हरियाली के प्रति जागरुकता भी बढ़ाना है। इससे जनभागीदारी को भी और अधिक बढ़ावा मिलेगा। विशेष बात यह है कि बेस्ट पार्क चुने जाने पर उस क्षेत्र में और अधिक विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त राशि खर्च की जाएगी। इससे संबंधित क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर पर्यावरणीय सुविधाएं मिलेंगी और प्रतियोगी भावना के साथ शहर के सभी पार्कों का समग्र विकास होगा।
निगम कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक में निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और सतत शहर बनाने की दिशा में यह एक मजबूत पहल है। पर्यावरण संरक्षण केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह जीवन शैली का हिस्सा बनना चाहिए। बैठक में निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों से कहा कि वे आरडब्ल्यूए के पार्क रखरखाव से संबंधित लंबित बिलों की अदायगी जून माह के अंत तक करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए इसके लिए पर्यावरण एवं स्थिरता विंग में अकाउंटेंट भी लगाया जा रहा है। इसके साथ ही भविष्य में सभी आरडब्ल्यूए मासिक रखरखाव शुल्क बिल प्रति माह की पहली तारीख को निगम कार्यालय में भिजवा दें, ताकि सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करते हुए सात तारीख तक उनके बिलों का भुगतान किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर