हंदवाड़ा से 5 लाख रुपये का इनामी अपराधी मुनीर अहमद बंदे गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
कुपवाड़ा 20 नवंबर (हि.स.)। हंदवाड़ा पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक संयुक्त अभियान में हंदवाड़ा से 5 लाख रुपये के इनामी अपराधी मुनीर अहमद बंदे को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा बुधवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुनीर अहमद बंदे निवासी बंदे मोहल्ला हंदवाड़ा पर 5 लाख रुपये का नकद इनाम था। पुलिस ने कहा कि आरोपी जून 2020 से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 8/21 एनडीपीएस 17, 18, 20 यूएपीए, 120-बी, 121 के तहत केस नंबर 03/2020 के संबंध में गिरफ्तारी से बच रहा था।
मुनीर अहमद बंदे एक बहु-मिलियन नशा तस्करी मामले में शामिल था जिसमें अवैध गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए महत्वपूर्ण निहितार्थ थे। विज्ञप्ति के अनुसार मुनीर अहमद बंदे की गिरफ्तारी हंदवाड़ा पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लिए संगठित अपराध और नार्काे-आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता है। यह ऑपरेशन अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस और एनआईए की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। मामले की आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता