मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार व देहरादून रेलवे स्टेशन पर बनेगी वाशिंग लाइन

मुरादाबाद, 5 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि वाशिंग लाइन बनाने के लिए मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार व देहरादून रेलवे स्टेशन को चुना गया है। वाशिंग लाइन बनने के बाद मुरादाबाद से स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा ।

मंडल रेल प्रबंधक ने आगे बताया कि रेलवे के वृहद कायाकल्प प्रोजेक्ट में मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार व देहरादून रेलवे स्टेशन को चुना गया है। करोड़ों रुपये खर्च कर इन स्टेशनों का स्वरूप पूरी तरह बदल दिया जाएगा। मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार व देहरादून स्टेशन पर वाशिंग लाइन बनाने की भी योजना है। वाशिंग लाइन होने के कारण अब तक मुरादाबाद से एक भी स्पेशल ट्रेन का संचालन नहीं होता है। यहां से सिर्फ एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। वाशिंग लाइन बनने से नई ट्रेनों की घोषणा होने पर मुरादाबाद से इनका संचालन हो सकेगा। डीआरएम ने कहा कि वृहद कायाकल्प के तहत मुरादाबाद स्टेशन पर कई सुविधाओं का विस्तार होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर