
मुरादाबाद, 08 मार्च (हि.स.)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से मंडल स्तरीय पीआरडी जवानों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। मंडलीय प्रशिक्षण युवा केंद्र के पास साईं मंदिर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मुरादाबाद महिला पीआरडी जवान को सम्मानित किया गया। मंडल के पांचों जनपदों से 185 पीआरडी जवानों ने प्रशिक्षण लिया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी भगवान दास ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में मुरादाबाद जिले से 40, रामपुर से 40, बिजनौर से 65, संभल से 10 तथा अमरोहा के 30 पीआरडी स्वयंसेवकों काे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी विज्ञान विभाग सुरेश चन्द्र शर्मा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान सेवानिवृत्त जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेश कुमार चौहान, सेवानिवृत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिवकुमार शुकायवाल, सहायक विकास अधिकारी एसपी सिंह, नवीन कुमार, विनित कुमार, आशीष कुमार शिवम, अभिनव कुमार, जितिन राठी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, रूद्रवीर सिंह कनिष्ठ सहायक युवा कल्याण विभाग आदि उपस्थित रहे।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल