मुरादाबाद नगर निगम टीम ने कर बकाया के चलते 22 दुकानों को किया सील

- नगर आयुक्त के निर्देश पर सदर कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार में की गई कार्रवाई

मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद नगर निगम टीम ने मंगलवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर सदर कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार में 22 दुकानों को सील कर दिया। बताया जा रहा है इन दुकानों पर नगर निगम का 16 लाख रुपए का कर बकाया था। इस दौरान नगर निगम प्रवर्तन दल के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। नगर निगम के कड़े तेवरों से कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि जिन 22 दुकानों को आज सील किया गया है उन पर 16 लाख रुपए का कर बकाया था। इन सभी दुकानदारों को पूर्व में नोटिस व चेतावनी देकर बकाया कर जमा करने के लिए कहा गया था, पर इन्होंने उसे नजर अंदाज कर दिया। इसके बाद आज यह कदम उठाना पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर