मुरादाबाद में अप्रैल में शुरू होगा स्मार्ट पार्किंग का संचालन

मुरादाबाद, 02 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर में नगर निगम सीमा क्षेत्र में पांच स्थानों पर बनाई गई स्मार्ट पार्किंग की सुविधा का लाभ शहर के लोगों को अप्रैल के पहले हफ्ते में मिलने लगेगा। नगर आयुक्त के अनुसार स्मार्ट पार्किंग को प्राइवेट लोगों को संचालन के लिए सौंपने की सभी प्रक्रिया 30 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह से स्मार्ट पार्किंग का संचालन शुरू हो जाएगा।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर के पांच स्थानों पीलीकोठी के पास, दिल्ली रोड पर पार्श्वनाथ प्लाजा के पास, रजिस्ट्री ऑफिस के पास, कंपनी बाग स्थित सेंट मेरी स्कूल के पास, एमडीए कॉलोनी के पास स्मार्ट पार्किंग का निर्माण कराया है। स्मार्ट सिटी द्वारा पार्किंग के संचालन के लिए टेंडर निकाला जा चुका है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्किंग शुरू हो जाएंगी।

मुरादाबाद स्मार्ट सिटी योजना के सीएओ व नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने रविवार को बताया कि इस संबंध में आमंत्रित टेंडर के अभिलेख निरीक्षण का काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी इसे प्राइवेट लोगों को संचालन के लिए सौंपने की सभी प्रक्रिया 30 मार्च तक पूरी कर लेगी। अप्रैल के पहले सप्ताह से पार्किंग का संचालन शुरू हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर