काेलकाता में जूनियर डाक्टर की हत्या व बलात्कार के दाेषियाें काे मिले कठाेर सजा : राहुल गांधी

नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। रायबरेली से सांसद व लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने काेलकाता में जूनियर डाक्टर की हत्या व बलात्कार के दाेषियाें काे गंभीर सजा दिए जाने की वकालत की है। इसे लेकर राहुल गांधी ने बुधवार काे साेशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी पाेस्ट में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘ कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई हत्या व बलात्कार की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है।

राहुल गांधी ने लिखा है कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपिताें को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?

उन्हाेंने मामले की गंभीरता से लेते हुए कहा कि हाथरस से उन्नाव और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे। उन्हाेंने कहा कि इस असहनीय कष्ट में वे पीड़िता के परिवार के साथ खड़े हैं। उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी कठाेर सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर साबित हाे।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हत्या की घटना 9 अगस्त 2024 को हुई थी। यह घटना आरजी कर मेडिकल कालेज व अस्पताल में हुई, जहां एक पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में पाया गया। जांच से पता चला कि उस महिला डॉक्टर का बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। शव पर कई निशान भी मिले। जिससे यह स्पष्ट हुआ कि घटना के दौरान प्रतिरोध किया गया था। इस घटना से पूरे देश में खासकर मेडिकल समुदाय की महिलाएं सदमे में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज

   

सम्बंधित खबर