गोड्डा: एक ही रात में दो अलग-अलग गोलीकांड में एक की मौत, दूसरा घायल
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

गोड्डा, 5 जून (हि.स.)। गोड्डा जिले में बुधवार देर रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए गोलीकांड की घटनाओं से इलाके में दहशत है।
पहली घटना ललमटिया थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव की है, जहां तड़के करीब 4 बजे अजाउल अंसारी (30), निवासी पहाड़पुर, सुंदरपहाड़ी, की सिर और पेट में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक आदिवासी युवती से विवाह कर बाबूपुर में रह रहा था। परिजनों ने आपसी पारिवारिक कलह और अंतरजातीय विवाह के चलते हत्या की आशंका जताई है।
दूसरी घटना राजाभीठा थाना क्षेत्र के राजापोखर गांव की है, जहां देवीपुर पंचायत में शादी समारोह के दौरान बुधवार करीब 2 बजे अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय ताला बास्की को घर के आंगन में सोते समय पीठ में गोली मार दी। घायल झारखंड आंदोलनकारी रहे हैं और उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है। दोनों मामलों में संबंधित थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार