जींद में मिली लाश की दाे दिन बाद भी नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया

जींद, 22 नवंबर (हि.स.)। सफीदों-असंध सड़क मार्ग पर गांव पाजू मोड़ के पास चादर में बंद मिली लाश की शनिवार दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो पाई। उधर पुलिस ने गांव पाजू कलां के चौकीदार सत्यवान के ब्यान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए ब्यान में चौकीदार सत्यवान ने कहा कि सफीदों से असंध रोड़ पर उनके गांव के मोड के पास किसी व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचा।

लाश को एक क्रीम रंग के कपड़े में बांधकर हरे व पीले धागे से चारों तरह से सिला हुआ था तथा ऊपर की तरफ गांठ भी लगी हुई थी। एक स्थान से सिलाई थोड़ी खुली हुई थी। उसमें से उसने देखा कि किसी अज्ञात 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश थी। लाश को पुलिस व सीन ऑफ क्राईम टीम ने भी चैक किया। लाश को देखकर पाया कि वह उनके गांव व आसपास के किसी व्यक्ति की नहीं थी। ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात लोगों ने इस व्यक्ति को मारकर कपड़े में डालकर व चारो तरफ से सिलाई करके इसको रात के अंधेरे में यहां फेंक दिया गया है। ब्यान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।

शव के निरीक्षण के दौरान पुलिस ने पाया कि मृत्तक के शरीर पर जामुनी रंग की शर्ट डाली हुई थी। पुलिस ने उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से माचिस के टुकडे पर 9812989523 नंबर लिखा मिला। इसके अलावा मृतक के हाथ पर बीकेएल व ओम लिखा हुआ है। शुक्रवार को जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एसआई दीपक ग्रोवर ने बताया कि लाश की शिनाख्त की काफी कोशिश की गई है लेकिन कुछ अतापता नहीं चल पाया हैै। पुलिस शिनाख्त के हरसंभव प्रयास कर रही है। उसके पास जो मोबाईल नंबर लिखा मिला है, उससे भी कोई संपर्क नहीं हो पाया। वह फोन नंबर बंद आ रहा है। शव को शिनाख्ख्त के लिए कल तक ओर नागरिक अस्पताल में रखा जाएगा। बहरहाल हत्या का मामला दर्ज करके गहनता से जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर