बिहू के उल्लास के बीच गुवाहाटी में दो भाइयों ने की पड़ोसी की हत्या

गुवाहाटी, 15 अप्रैल (हि.स.)। जब पूरा असम रंगाली बिहू के उल्लास में डूबा हुआ है, वहीं गुवाहाटी के गड़चुक इलाके में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मामूली बात को लेकर दो भाइयों- उत्पल दास और नवज्योति दास- ने मिलकर अपने ही पड़ोसी कृष्ण कलिता की हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि पहले दोनों भाइयों का कृष्ण कलिता के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में इतना बढ़ गया कि उन्होंने तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया। हमले में कृष्ण कलिता की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही गड़चुक पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपितों को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर