झज्जर : दलदल के गड्ढे में मिला व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

झज्जर, 11 जून (हि.स.)। जिले के गांव छोछी स्थित एक ईंट भट्ठे के निकट एक जगह दलदल के गड्ढे में मंगलवार शाम एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान गांव समसपुर माजरा निवासी विकास के रूप में हुई है। पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह युवक एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर निजी व्यवसाय करता था।
समसपुर माजरा का रहने वाला विकास किसी अन्य के साथ साझे में किराए पर बुलडोजर (जेसीबी) चलाने का व्यवसाय करता था। मंगलवार को विकास की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह गांव छोछी स्थित एक ईंट भट्ठा के निकट मृत अवस्था में मिला। शव एक दलदल वाले गड्ढे में पड़ा था। किसी राहगीर की नजर पड़ी तो मौके पर कई लोग इकट्ठे हो गए। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। विकास की पत्नी और मां कुसुम लता भी पहुंचे। उन्होंने विकास की हत्या होने की आशंका जताई है। मां ने बुलडोजर के व्यवसाय में विकास के पार्टनर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने विकास के आरोपी पार्टनर की तलाश शुरू कर दी है। बेरी थाना पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों और मृतक के परिजनों से पूछताछ की। फॉरेंसिक जांच विशेषज्ञों की टीम ने जरूरी सुबूत इकट्ठे किए। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर भेजा गया है। विकास की पत्नी ने बताया कि उनके पति गांव छोछी के निकट हरिओम ईंट भट्ठा जाने के लिए मंगलवार की सुबह घर से निकले थे। लेकिन मंगलवार की शाम एक गड्ढे में उनका शव पड़ा होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि उनके पति का अपने बिजनेस पार्टनर से कुछ विवाद चल रहा था। इसलिए हो सकता है कि उनके पति को उसने ही मारा हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज