पाकिस्तान के विरुद्ध खुलकर सामने आया मुस्लिम समुदाय, विपक्ष में भी बदलाव : इंद्रेश कुमार

उज्जैन, 09 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद देश में एक नई क्रांति जन्मी है। मुस्लिम समुदाय ने अब आतंक के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की है। जो पहले पाकिस्तान के खिलाफ बोलने से बचता था, वह अब खुलकर बोल रहा है। पहले मुस्लिम समुदाय विपक्ष के प्रभाव में आकर सरकार और सेना पर सवाल उठाता था, लेकिन आज वही समुदाय सरकार और सेना के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। विपक्ष में भी बदलाव आया है और समाज में भी परिवर्तन हुआ है।

इंद्रेश कुमार शुक्रवार को उज्जैन में आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। वे उज्जैन में प्रतिवर्ष निकलने वाली सिंधु दर्शन यात्रा की बैठक को लेकर यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद वहां देशभक्ति का स्मारक बनना चाहिए, जो आतंकवादियों के अमानवीय चरित्र के विरुद्ध देश प्रेम का प्रतीक बनकर खड़ा हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है, क्योंकि वह पांच हिस्सों में बगावत के रास्ते पर है।

उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास भारत माता मंदिर के सभागार में आयोजित बैठक में इंद्रेश कुमार कुमार के अलावा सिंधु दर्शन समिति उज्जैन के प्रमुख प्रकाश चित्तौड़ा, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गुलरेज शेख समेत अन्य लोग उपस्थित थे। बैठक के बाद भारत माता मंदिर के बाहर भाजपा और सिंधु यात्रा समिति के सदस्यों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया।

उज्जैन में जुमे की नमाज से पहले फ्लैग मार्च, संवेदनशील क्षेत्रों भारी पुलिस बल तैनात-

शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले उज्जैन के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें 150 से अधिक पुलिस कर्मी, घुड़सवार, कमांडो, पुलिस के वाहन, शस्त्र धारी महिला और पुरुष पुलिस कर्मी शामिल हुए। फ्लैग मार्च तोपखाना से शुरू हुआ और विभिन्न इलाकों से होता हुआ महाकाल मंदिर के पास चारधाम इलाके में खत्म हुआ। इस दौरान एएसपी नितेश भार्गव के साथ सीएसपी सुमित अग्रवाल और टीआई, बीडीडीएस की टीम, पुलिस बेंड भी शामिल रहा।

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हालत को देखते हुए इंटरनल सुरक्षा को लेकर हम फोकस कर रहे हैं। सीमा पर सेना सुरक्षा कर रही है तो हम आंतरिक सुरक्षा कर रह हैं। शहर में सोशल मीडिया में गलत मैसेज और माहौल बिगाड़ने का काम करने वालो की धरपकड़ भी कर रहे हैं। आज संवेदनशील क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाली जगह पर मार्च निकाला है। इसमें आम लोगों से शांति की अपील की गई है।------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

   

सम्बंधित खबर