पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मुस्लिम समाज ने जुटाया चंदा

धमतरी, 12 सितंबर (हि.स.)। इंसानियत और आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज के युवाओं ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए चंदा एकत्रित किया। यह आयोजन 12 सितंबर को शहर की चार मस्जिदों में किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में समाज के लोग जुटे और अपनी स्वेच्छा से सहयोग राशि प्रदान की।

समाज के हाजी अब्दुल रशीद खत्री ने कहा कि इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं है और इस नेक कार्य का उद्देश्य केवल उन परिवारों तक मदद पहुंचाना है, जो बाढ़ से अपना सबकुछ खो चुके हैं। यदि समाज मिलकर आगे आए तो किसी भी आपदा का सामना आसानी से किया जा सकता है। युवाओं की इस पहल की लोगों ने सराहना की और इसे मानवता की सच्ची सेवा बताया। युवाओं ने कहा कि पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए जुटाई गई राशि शीघ्र ही संबंधित संस्था के माध्यम से पहुँचाई जाएगी। मुस्लिम समाज के इस जज्बे को सभी ने सलाम किया। सभी ने एकजुट होकर आपदा की घड़ी में पीड़ित परिवारों की सहायता करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अहमद सोहराब, मुशाहिद रज़ा, मुनीर रज़ा, हसन खिलची, जावेद, वसीम अशरफी, मुश्तफ़ा रज़ा, शमशाद खान, अमन अशरफी, सैय्यद मोहसिन, सैय्यद अरमान, मोहम्मद सिराज, सैय्यद फ़राज़ अली, मोहम्मद आशिफ भाटी, आतिब रज़ा, शाकिर अशरफी, अमान अल्तमस, कासिफ रज़ा, मोबिन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर