याेगी सरकार के मंत्री दानिश अंसारी बाेले-मुस्लिम महिलाओं ने एनडीए को बिहार में जिताया, अब 2027 में यूपी भी जिताएंगी
- Admin Admin
- Nov 16, 2025
बलिया, 16 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचण्ड जीत के पीछे कई समीकरण हैं। सबके अपने-अपने तर्क हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने इस जीत के लिए बिहार की मुस्लिम महिलाओं और पसमंदा मुस्लिमों द्वारा एनडीए के पक्ष में एकमुश्त मत देना बताय है ।
बलिया में आयाेजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त के 65वें प्रांतीय अधिवेशन में पहुंचे मंत्री दानिश अंसारी ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि देश की जनता सपा, कांग्रेस और राजद जैसे दलों द्वारा परिवारवाद को प्रश्रय दिए जाने से ऊब गई हैं। अपने शासन काल में इन दलों के लोगों ने जनता के हितों की हमेशा अनदेखी की है। ये लोग महिलाओं का अपमान करते हैं। इन्होंने महिलाओं को हमेशा हाशिये पर रखा। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि भाजपा मुस्लिम समाज के हक में आवाज दे रही है तो कोई क्यों रोकना चाह रहा है ।
कांग्रेस और सपा-राजद पर निशाना साधते हुए याेगी सरकार के मंत्री ने कहा कि परिवादी राजनीति के जनक मुसलमानों को इस्तेमाल कर रहे हैं। उसमें भी सबसे ज्यादा कांग्रेस ने इस्तेमाल किया। बिहार में जनमानस ने जाति धर्म और मजहब की बेड़ियों को तोड़कर एनडीए को वोट दिया है।मंत्री अंसारी ने दावा किया कि जिस तरह पसमंदा मुस्लिमों और खासकर मुस्लिम महिलाएं बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत की नींव बनी हैं, 2027 में यूपी की मुस्लिम महिलाएं भी भाजपा को बढ़ चढ़ कर वोट करेंगी और भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी



