महिला क्रिकेट मैच में मुजफ्फरपुर ने मोतिहारी को 25 रन से हराया
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
पूर्वी चंपारण,01 फ़रवरी (हि.स.)।जिला के पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र स्थित मखनिया मे महिला लेदर गेंद क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच मुजफ्फरपुर बनाम मोतिहारी के बीच हुआ।मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजद नेता सह ओलहां मेहता टोला पंचायत के मुखिया भागीरथ प्रसाद कुशवाहा ने किया।
मुख्य अतिथि कुशवाहा ने दर्शकों को संबोधित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की लड़किया भी क्रिकेट खेल रही है,यह काफी सराहनीय है,लड़की भी अब लड़को से कम नही है, लड़की भी खेलकूद और खासकर क्रिकेट मैच खेलना अन्य लोगो के लिये प्रेरणादायक साबित होगा, समाज मे लड़कियों के प्रति जो पहले से धारणा बनी है वह अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है नोनेया के युवाओं का यह प्रयास काफी सार्थक है। टाॅस जीतकर मुजफ्फरपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया इशिका के अर्धशतक के बदौलत मुजफ्फरपुर ने 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवर मे 109 रन का एक विशाल स्कोर बना दिया । जवाब मे उतरी मोतिहारी महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ी मात्र 84 रन पर ही सिमट गयी ।
शानदार प्रदर्शन के लिये इशिका को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। अम्पायर की भूमिका मे चन्देश्वर कुशवाहा व मुन्ना ठाकुर थे। वही कमेन्ट्रेटर की भूमिका लिटिल गुरु ने निभाया ।इस अवसर पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष रौशन कुशवाहा शैलेश कुशवाहा कैलाश प्रसाद कुन्दन कुमार उर्फ दीपू ध्रुव प्रसाद सरपंच रमाशंकर प्रसाद जीतेन्द्र कुमार विश्वनाथ प्रसाद सुदीश शर्मा पंकज कुमार गुप्ता निमेश कुशवाहा नरेश यादव सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार