रहस्यमयी विस्फोट से डोडा शहर में फैली दहशत
- Neha Gupta
- Sep 11, 2025

डोडा, 11 सितंबर । जामिया मस्जिद के पास डुमरी मोहल्ले में एक घर के पास गुरुवार को एक रहस्यमयी विस्फोट होने से डोडा शहर में दहशत फैल गई है।
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट जावीद अहमद और मुजफ्फर अहमद के घर के पास हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। इसके तुरंत बाद विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक टीम और अन्य पुलिसकर्मी घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंच गए। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। इस दौरान पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।----------------------



