एनसीसी के ग्रुप कमांडर ने किया नौसेना इकाई का निरीक्षण

नैनीताल, 19 मई (हि.स.)। एनसीसी के ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर कमोडोर बल राजेश सिंह ने सोमवार को डीएसबी परिसर नैनीताल में तैनात नौसेना की एनसीसी इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अवसर पर नेवल एनसीसी के कैडेटों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। कमोडोर सिंह ने एनसीसी को केवल सैन्य प्रशिक्षण नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास और सामाजिक दायित्वों को बढ़ावा देने वाला संगठन बताया।

इसके उपरांत उन्होंने इकाई के अभिलेखों, उपकरणों, शस्त्रागार, भंडार और प्रशिक्षण गतिविधियों का विस्तृत निरीक्षण किया। कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी की ओर से प्रस्तुत अभिलेखों की सराहना करते हुए उन्होंने रिकॉर्ड प्रबंधन और हथियारों के रखरखाव को संतोषजनक पाया।

ड्रोन प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए कैप्टन नेगी ने बताया कि अब तक 12 एनसीसी अधिकारी, पीआई स्टाफ और 100 कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय में स्थापित इनडोर फायरिंग रेंज में नियमित रूप से एयर राइफल व एयर पिस्टल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पहल की प्रशंसा करते हुए कमोडोर सिंह ने आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षण को आवश्यक बताया। निरीक्षण के बाद उन्होंने नेवल व नागरिक स्टाफ और कैडेटों से संवाद किया।

उन्होंने कठिन परिश्रम, अनुशासन और सामूहिक सहयोग को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कैडेटों के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास पर बल दिया और कहा कि नैनीताल की यह इकाई उच्च मानकों पर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनहास, एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह, मुख्य प्रशिक्षक विक्रांत, रवि, प्रशिक्षक करमबीर, मुकेश आर्य, राजेश बेनीवाल, प्रशासनिक अधिकारी भगवत सिंह बिष्ट, आरके तिवारी और कमलेश जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर