एनसीसी बैंड और मार्चिंग टुकड़ियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया शानदार प्रदर्शन

एनसीसी बैंड और मार्चिंग टुकड़ियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया शानदार प्रदर्शन

जयपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, ब्राइट लैंड्स गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जयपुर की 19 कैडेट्स द्वारा अल्बर्ट हॉल, जयपुर में और प्रतिष्ठित बिरला बालिका विद्या पीठ, जयपुर की 51 कैडेट्स द्वारा सिविल मार्केट, पिलानी में एक संगीतमय बैंड प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मंत्रमुग्ध कर देने वाले मार्शल और देशभक्ति के धुनों ने माहौल को देशभक्ति के जोश से भर दिया।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) ले. कर्नल निखिल धवन के अनुसार 64 बालक और बालिका कैडेट्स की एनसीसी टुकड़ी ने जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में शानदार मार्च किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने परेड का निरीक्षण किया और उसकी सराहना की।

इसके अलावा बीकानेर में 7 राज एनसीसी बटालियन, श्रीगंगानगर में 15 राज एनसीसी बटालियन और उदयपुर में 10 राज एनसीसी बटालियन के ड्रिल दस्तों को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्तों से सम्मानित किया गया। एनसीसी निदेशालय राजस्थान की इकाइयों ने 8 अगस्त से 14 अगस्त की अवधि के दौरान राजस्थान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर उत्साह और उल्लास के साथ कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की। जिसका समापन 15 अगस्त 2025 को संबंधित स्थानों पर ध्वजारोहण के साथ हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर