हिसार : दयानंद कॉलेज ने किया सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन
- Admin Admin
- May 07, 2025

हिसार, 7 मई (हि.स.)। शहर के दयानंद कॉलेज की एनसीसी आर्मी (गल्र्स और ब्वाॅयज)
विंग के संयुक्त तत्वाधान में उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार
सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बुधवार काे कहा कि निदेशालय के निर्देशों
के अनुसार विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा उपायों की जानकारी देने के लिए मॉक ड्रिल व
जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। उन्होंने कैडेट्स को जागरूक रहने व देश सेवा
में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स को जागरुक करते
हुए एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति
में आमजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस के रूप में एनसीसी कैडेट्स
की रहती है, इसलिए उन्हें विभिन्न सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी होना अति आवश्यक
है।
इस अवसर पर सभी को एकजुट होकर देश हित के लिए कार्य करना चाहिए। सीटीओ डॉ.
मंजू शर्मा ने कैडेट्स को आपातकालीन स्थिति में बचने के उपाय तथा सुरक्षा संबंधी मनकों
का पालन करने की हिदायत दी। इस अवसर पर एनसीसी आर्मी विंग के सभी गल्र्स और ब्वाॅयज
कैडेट्स उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर