एनसीपी नेता ने सरकार पर साधा निशाना, कहा भारी बारिश से जम्मू-कश्मीर के जलनिकासी तंत्र की खुली पोल
- Admin Admin
- Sep 13, 2025
जम्मू, 13 सितंबर (हि.स.)। भारी बारिश के बाद जम्मू और श्रीनगर शहरों में जलभराव की समस्या ने एक बार फिर अव्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम को उजागर कर दिया। जगह-जगह सड़कों और गलियों में पानी भर जाने से आम लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता (युवा) ऋषि किलम ने इस स्थिति के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्षों से आपदा प्रबंधन और ड्रेनेज सुधार को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर हालात जस के तस हैं। किलम ने कहा कि बंद और जाम नालों के कारण कई इलाकों में पानी सीधे घरों और दुकानों में घुस गया जिससे लोगों की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा।
गांधी नगर और जम्मू पश्चिम क्षेत्रों में स्थानीय लोगों से मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि टीवी, बिस्तर, बर्तन और राशन जैसी वस्तुएं भी पानी में खराब हो गईं। उन्होंने कहा कि जम्मू नगर निगम (जेएमसी) और स्मार्ट सिटी परियोजना की विफलता इस स्थिति से साफ झलकती है। किलाम ने चेतावनी दी कि यदि तुरंत कदम नहीं उठाए गए तो वह जेएमसी दफ्तर के बाहर धरना देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रवासी क्वार्टर मुठी और जगती की स्थिति बेहद खराब है लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। उनका आरोप था कि आपदा प्रबंधन योजनाएं केवल कागजों तक सीमित हैं जबकि हर साल बारिश के साथ शहरों की सूरत बिगड़ जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा



