एनसी के बशीर वीरी ने पार्टी के मुख्य सचेतक के खिलाफ विद्रोह का झंडा उठाया
- Admin Admin
- Mar 13, 2025
जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए शर्मनाक स्थिति में इसके विधायक बशीर अहमद वीरी ने गुरुवार को कहा कि सदन में उनकी पार्टी के मुख्य सचेतक और उनके डिप्टी की तानाशाही नहीं चलेगी।
सदन में बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने से नाराज बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वीरी ने पार्टी नेतृत्व की खुली अवहेलना करते हुए कहा कि पार्टी के मुख्य सचेतक और उनके डिप्टी की तानाशाही सदन में नहीं चलेगी।
वीरी के बयानों पर विपक्ष ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जवाब दिया। बाद में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बशीर वीरी और एनसी के मुख्य सचेतक मुबारक गुल विधानसभा कक्ष से बाहर चले गए। वे 7-8 मिनट बाद सदन में वापस आ गए। उनके बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



