सड़कों की संरचना एवं गुणवत्ता में सुधार काे एनडीएमसी ने सीआरआरआई के साथ समझौते पर किए हस्ताक्षर

नई दिल्ली, 19 सितंबर (हि.स.)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने सड़कों के कार्यात्मक और संरचनात्मक मूल्यांकन, निर्माण गुणवत्ता पर्यवेक्षण और इंजीनियरों एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) के साथ आज एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए।

समझौते के अनुसार सीआरआरआई और एनडीएमसी शहर में सड़क नेटवर्क के रखरखाव के साथ-साथ एनडीएमसी इंजीनियरों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए एक साझा लक्ष्य की दिशा में मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए हैं।

इस समझौते का उद्देश्य तकनीकी रूप से सुदृढ़ और किफायती समाधान प्रदान करने के व्यापक उद्देश्य के साथ रखरखाव की जरूरतों, ओवरले की मोटाई और गुणवत्ता नियंत्रण का पता लगाने में तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करना है। यह समझौता पांच वर्ष की अवधि के लिए है। सड़कों के रखरखाव और पुनर्वास के लिए फुटपाथ मूल्यांकन तकनीकों और उनके अनुप्रयोग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी समझौते का हिस्सा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

   

सम्बंधित खबर