लक्कड़ बाजार में 10.77 ग्राम चिट्टा सहित युवक गिरफ्तार

शिमला, 23 अप्रैल (हि.स.)। शिमला शहर के सदर थाना के तहत लक्कड़ बाजार क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले के अनुसार लक्कड़ बाजार पुलिस की टीम के साथ मंगलवार शाम क्षेत्र में गश्त पर थे। जब टीम सत्संग भवन लक्कड़ बाजार के पास पहुंची तो वहां सीढ़ियों पर बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। उसने अचानक जेब से कुछ निकाला और फेंककर वहां से भागने की कोशिश करने लगा।

पुलिस टीम को युवक की हरकतों पर शक हुआ और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान शोएब (26) निवासी इदगाह कॉलोनी लक्कड़ बाजार, शिमला के रूप में बताई।

पुलिस ने जब फेंकी गई वस्तु की जांच की तो उसमें से 10.77 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। इसके बाद युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी यह नशे की खेप कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई करने वाला था। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपी किसी नशा तस्करी गिरोह से जुड़ा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर