बीटीआर में एक नए राजनीतिक दल का गठन

बाक्सा (असम), 02 अप्रैल (हि.स.)। बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) में एक नया राजनीतिक दल का गठन हुआ है। इस नए राजनीतिक दल का नाम अल्टरनेटिव पार्टी ऑफ बोडोलैंड रखा गया है। यह विशेष राजनीतिक दल पूर्व एनडीएफबी (नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड) के संरक्षण में स्थापित किया गया है।

इस दल के अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक डॉ. अंजली दैमारी ने कहा कि यह दल मुख्य रूप से बोडो समुदाय के उस आक्रोश को दर्शाने के लिए बनाया गया है, जो शांति समझौते के सही ढंग से लागू न होने के कारण उत्पन्न हुआ है।

आज गठित नए राजनीतिक दल ने घोषणा की है कि वह आगामी बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनावों में भी हिस्सा लेगा। अंजली दैमारी ने वर्तमान बीटीसी परिषद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बोडो समुदाय को न्याय और सुरक्षा देने में असफल रहे हैं।

इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि जेलों में बंद एनडीएफबी के नेताओं की रिहाई का मुद्दा अब सरकार के लिए गौण विषय बन गया है।

आज मुसलपुर के बड़बड़ी स्थित एनडीएफबी शिविर में आयोजित एक सभा में इस राजनीतिक दल ने अपनी कार्यकारिणी समिति का गठन किया। इसमें डॉ. अंजली दैमारी को अध्यक्ष, प्रदीप कुमार ब्रह्म को प्रशासनिक सचिव और जगदीश बसुमतारी को सांगठनिक सचिव बनाया गया है। इस समिति में कुल 21 सदस्य शामिल किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर