आरपीएफ ने नाबालिगों और महिलाओं के बचाव और सुरक्षा कार्य किए तेज

गुवाहाटी, 28 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने सोमवार को बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने असुरक्षित यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मानव तस्करी पर रोक लगाने के अपने संकल्पित कार्रवाई में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस अवधि में आरपीएफ ने दो महिलाओं सहित कुल 71 नाबालिग लड़के एवं लड़कियों को रेस्क्यू किया और आवश्यक कार्रवाई हेतु उनलोगों को संबंधित चाइल्डलाइन, एनजीओ, माता-पिता तथा स्थानीय पुलिस प्राधिकारियों को सुरक्षित सौंप दिया। अपराध के खिलाफ कार्रवाई के तहत, आरपीएफ ने इन अभियानों के दौरान एक मानव तस्कर और एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया। दोनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित जीआरपी/पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया।

न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने एक मानव तस्कर को पकड़ा। इस अभियान में तीन नाबालिग लड़कों को भी रेस्क्यू किया गया। पकड़ा गया तस्कर और बचाए गए नाबालिगों को न्यू जलपाईगुड़ी जीआरपी थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया, जहां बाल श्रम निषेध और विनियमन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर किशनगंज आरपीएफ पोस्ट की टीम ने बिहार और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से भागे हुए 10 नाबालिग लड़कों को रेस्क्यू किया। सभी लड़कों को काउंसलिंग और पुनर्वास हेतु चाइल्डलाइन, किशनगंज को सुपुर्द कर दिया गया।

हारमती आरपीएफ पोस्ट की टीम ने उत्तर लखिमपुर रेलवे स्टेशन पर भागी हुई एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया। उचित सत्यापन के बाद उसे उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया, जिससे उसकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित हुई।

अलीपुरद्वार जंक्शन आरपीएफ पोस्ट ने अलीपुरद्वार एसआईबी की टीम के साथ मिलकर अलीपुरद्वार जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दो लड़कियों सहित भागे हुए चार नाबालिगों को रेस्क्यू किया। इन सभी को सुरक्षित अभिरक्षा के लिए चाइल्डलाइन अलीपुरद्वार के हवाले कर दिया गया।

अकेले यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेरी सहेली पहल के तहत, आरपीएफ महिला दस्तों ने मार्च 2025 के दौरान उल्लेखनीय कार्य किए है। इस दौरान महिला दस्तों ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र में 1,220 अकेली महिला यात्रियों की सहायता की तथा एक नाबालिग लड़की और एक महिला को रेस्क्यू भी किया।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा विशेषकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सक्रिय सतर्कता, समय पर हस्तक्षेप और निरंतर यात्री-अनुकूल पहलों के जरिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती से आगे बढ़ा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर