एनआईए ने उल्फा-आई से जुड़े आईईडी मामले में दो और लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। असम में दिसपुर लास्ट गेट इलाके में पिछले साल बम रखने की साजिश के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपित भार्गोब गोगोई और सुमू गोगोई असम के डिब्रूगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

एनआईए के मुताबिक, दोनों उल्फा (आई) जैसे खतरनाक आतंकी संगठन के साथ मिलकर देश में डर और अशांति फैलाने की योजना में शामिल थे। साल 2024 के स्वतंत्रता दिवस पर धमाके करने के लिए ये लोग उस समय गुवाहाटी में आईईडी लगाने की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले इसी मामले में एक और आरोपी को पकड़ा जा चुका है। अब इस केस में कुल गिरफ्तारियों की संख्या तीन हो गई है।

यह मामला पहले दिसपुर पुलिस के पास था, लेकिन बाद में जांच एनआईए को सौंप दी गयी। एनआईए ने पिछले महीने तीन आरोपितों के खिलाफ आतंकवाद, बम धमाके और देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े गंभीर कानून के तहत आरोप तय कर दिए हैं। एनआईए अभी भी इस मामले की सघन जांच कर रही है।

यह मामला तब सामने आया जब अगस्त 2024 में गुवाहाटी के व्यस्ततम दिसपुर लास्ट गेट क्षेत्र से एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद की गयी थी। शुरुआती जांच में ही सुराग इस ओर इशारा करने लगे कि इसके पीछे प्रतिबंधित आतंकी संगठन उल्फा (आई) का हाथ हो सकता है। माना जाता है कि इस संगठन ने 15 अगस्त के मौके पर असम के कई हिस्सों में धमाके करने की योजना बनाई थी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / prashant shekhar

   

सम्बंधित खबर